मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड पर ब्लॉक स्तरीय उत्सव ‘‘हमारा आंगन- हमारे बच्चे‘‘ का आयोजन ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र भोगांव पर किया गया । जिसमें उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने कहां के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के पूर्व में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चयनित किया गया है। बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिक किया जाना लक्षित है। आज आवश्यकता है कि बेसिक शिक्षा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजर को आपसी सामंजस बनाते हुए 3 वर्ष से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षित करें , ताकि प्राथमिक कक्षा में प्रवेश पाने वाला बच्चा आवश्यक दक्षता प्राप्त कर के आए। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज अनुपम शुक्ला ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव में स्कूल रेडिनेश प्राप्त प्रशिक्षित अध्यापकों एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को आज इस बात का प्रयास करना है कि हम प्राइमरी शिक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षा को मजबूत करें, ताकि हमारी बेसिक शिक्षा को कामयाबी मिल सके। टी एल एम के माध्यम से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के बीच शिक्षा विभाग इस बात का प्रयास करें कि हम बच्चों को अधिक से अधिक सिखा सकें। नोडल संकुल शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि इस उत्सव में जो सीख रहे हैं उसको प्रशिक्षित स्कूल रेडीनेश शिक्षक के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बीच सामंजस्य स्थापित करें। मोहम्मद रफी खां प्रधानाध्यापक ने उत्सव में प्रतिभाग करते हुए कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत संबंधित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ियों के केंद्रों में प्राथमिक विद्यालय के नोडल अध्यापक आंगनवाडी कार्यकत्री के सहयोग से 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों को गतिविधि
आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि बच्चे अधिक से अधिक सीख सकें। इस मौके पर धीरज सिंह, अवनींद्र कुमार, राम कुमार ,अगम दीक्षित, शिवम दिक्षित, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सोनकर, प्रवीण सक्सेना, अजय शर्मा, विनीता राजपूत, राजीव, कमलेश सक्सेना, सुधा यादव, प्रतिभा आदि मौजूद थे।
बीआरसी पर ‘हमारा आंगन- हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
