बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) मृत अवस्था मे मिली गाय।सिरौली थाने के अंतर्गत ग्राम सोना में आज सुबह अचानक एक गाय कही जंगल में जहर का पानी पीकर आ गई और पूर्व प्रधान मिश्रीलाल के मकान के सामने बैठ गयी काफी समय से बैठे होने के बाद जब लोगों ने उसके पास जाकर देखा वह मृत अवस्था में पाई गई जहां लोगों ने उसकी सूचना भीम आर्मी के जिला प्रमुख विकास अंबेडकर को दी और विकास अंबेडकर जी ने तुरंत मौके पर ही डायल 112 को इसकी सूचना दी कुछ ही देर में डायल 112 वहां मौके पर पहुंच गई और सिरौली थाने से हलका इंचार्ज भी वहां मौजूद रहे सिरौली पुलिस ने गाय के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया सिरौली थाने से पुलिस फोर्स में मौजूद रहे एसआई इंद्रेश कुमार हेड कांस्टेबल श्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। पुलिस ने मृत्यु गाय का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
जंगल में ज़हरीला पानी पीने से गाय की मौत – पोस्टमार्टम
