परीक्षा केंद्रों को कुल 05 जोन व 27 सेक्टर में किया गया विभाजित
अम्बेडकरनगर: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड 2025 की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण माहौल में नकल विहीन और सुचित्रा पूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही साथ शिक्षा विभाग द्वारा अपनी समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के आडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर एवं बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं सचल दल और विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल 113 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी। जिसमें हाई स्कूल के कुल 35254 तथा इंटरमीडिएट के कुल 36117 परीक्षार्थी कुल 71371 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 8:30 से 11:45 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 से 5:15 बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत समस्त परीक्षा केंद्रों को कुल 5 जोन व 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट, प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं एक-एक केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं। इसी के साथ ही 06 सचल दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।परीक्षा पर सतत निगरानी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक दशा में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु ड्यूटी पर लगे समस्त मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक सहित समस्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहें, अपने दायित्वो का सम्यक निर्वहन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आपस में समन्यव स्थापित कर अपने दूरभाष नंबरों का आदान-प्रदान कर लेने तथा अपने-अपने केंद्रों का पुनः भौतिक निरीक्षण कर परीक्षा से संबंधित समस्त मूलभूत सुविधाओं यथा प्रकाश, पेयजल, साफ सफाई, डेस्क, शौचालय आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वॉइस रिकॉर्डर की क्रियाशीलता को तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आवश्यक जांच लें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा से संबंधित किसी भी संदेह की जानकारी तत्काल सक्षम अधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु माननीय आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों की मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को जानकारी प्रदान की।
इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पणकर एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं ड्यूटी पर लगाए गए समस्त कार्मिक एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।