बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सड़ा-नगरा मार्ग के सेंट मेरिज स्कूल राघोपुर के पास गिट्टी बालू की दुकान के सामने खड़ी बोलेरो को चोरों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि चुरा लिया। सुबह इसकी जानकारी होने पर बोलेरो स्वामी शिव कुमार शर्मा निवासी राघोपुर ने कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी है। पीड़ित ने तहरीर में कहा कि प्रतिदिन की भांति दुकान के सामने बोलेरो खड़ी कर सोने चला गया इस बीच रात्रि में चोरों ने गायब कर दिया।