मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलजार शकील) जिलाधिकारी के निर्देशन पर चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी ने पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया जिसमे एक दर्जन बीएओ अनुपस्थित पाये गये जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
ज्ञात हो कि विगत दिवस आयोजित बैठक मे जिलाधिकारी ने 4 जनवरी से 11 जनवरी तक बिधालयो मे पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये थें तथा प्रधानाध्यापको को बिधालय मे उपस्थित रहकर सहयोग करने को कहा था किन्तु बिधालयो के शिक्षक पहले दि नही अनुपस्थित हो गये। बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया जिसमे प्राथमिक बिधालय मुहल्ला चौधरी, सहायक बिधालय ब्यूतीखुर्द, प्राथमिक विद्यालय दिवन्नपुर चौधरी, प्राथमिक बिधालय परासादपुर, सैदपुर, गिंगौरा, बीलो, न0 सुखू, कम्पोजिट प्राथमिक बिधालय भोगांव, प्राथमिक बिधालय नगला भगत, न0 शीश, इटौरा, कम्पोजिट प्राथमिक बिधालय बृजपुर, सहायक बिधालय शास्त्रीनगर बन्द मिले। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बिधालयो के प्रधानाध्यापको को नोटिस भेजा है।





