बरेली (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) समाजवादी छात्र सभा युवजन सभा लोहिया वाहिनी यूथ ब्रिगेड द्वारा आज बढ़ती मंहगाई डीज़ल पेट्रोल गैस पर बढ़ते रेट स्कूल कॉलेज की बढ़ती फीस छात्रबृत्ति न देने महिला उत्पीड़न प्रदेश में लगातार हत्या चोरी बलात्कार आदि के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करके राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन सौपा और मांग की इस सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता भाजपा हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान आकाश यादव निवर्तमान जिला महासचिव प्रबुद्ध सभा समाजवादी और जितेन्द्र यादव,सद्दाम अब्बासी,और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा हटाओ देश बचाओ का बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
