रसड़ा (बलिया)। निकाय चुनाव की भले ही तिथि अभी घाेषित न हुई हाे लेकिन चुनाव प्रचार काे लेकर प्रत्याशियाें में भारी उत्साह देखने काे मिल रहा है लेकिन जब उत्साह अति उत्साह में परिवर्तित हाेता है तो काेई न काेई बखेड़ा जरुर खड़ा कर देता है। कुछ ऐसा ही दृश्य रसड़ा में देखने को मिल रहा है।
आपकाे बताते चलें कि आगामी दिनाें में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद का चुनाव हाेना है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बसपा व भाजपा से दाे – दाे प्रत्याशी पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं ताे वहीं भाजपा के टिकट के दावेदारी करने वाले प्रत्याशी ने ही पार्टी के नियमों को दरकिनार कर दिया है। दरअसल रसड़ा में भी नगर पालिका चुनाव हाेने काे है । शासन ने जहां सीटाें को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दी है ताे वहीं अभी राजनीतिक पार्टियाें ने प्रत्याशियाें का चेहरा साफ नहीं किया है। बावजूद रसड़ा नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी ने स्वयं काे घाेषित प्रत्याशी मानकर नगर में प्रचार प्रसार करा रहे हैं । जिसके फलस्वरुप भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्राेश व्याप्त है। गाैरतलब हाे कि भारतीय जनता पार्टी ने रसड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अभी तक अपना प्रत्याशी घाेषित नहीं किया है लेकिन भाजपा से टिकट के दावेदारी करने वाले वशिष्ठ नारायण सोनी ने स्वयं काो घाेषित प्रत्याशी मान कर अपने प्रचार वाहन से प्रचार करा रहे हैं कि वशिष्ठ नारायण साेनी का चुनाव चिन्ह कमल के पुष्प के आगे बटन दबाकर भारी मताें से विजयी बनाएं। जिसकाे लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं में काफी राेष व्याप्त है। नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज व भाजपा नेता गाेपाल जी सोनी ने इस पर कड़ी निंदा जताते हुए कहा है कि इस मामले काे अपने पदाधिकारियाें से अवगत करायेंगे।
चर्चा: स्वयं को भाजपा प्रत्याशी घोषित कर धूम से कर रहे हैं प्रचार प्रसार


