भोगांव। विगत दिवसं पंजाव मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा मे हुई चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने नगर के बस स्टैण्ड परिसर मे पंजाव के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बुधवार को सांय भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंजाव सरकार के विरूद्ध जमकर नारेवाजी करते हुयें पंजाव के मुख्यमंत्री का पुतला फूका। इस मौके पर युवा भाजपा नेता गौतम कठेंरिया ने कहा कि देश के इतिहास मे इस तरह से सुरक्षा मे चूक कभी नही हुई लेकिन पंजाव की काग्रेस सरकार ने जान बूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलबाड किया जो कि देश की जनता कभी सहन नही करेगी। उन्होनें कहा कि काग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और खुद के अस्तित्व को बचाने के लिये इस तरह की घटिया राजनीति कर रही है। इस मौके पर पिछडा बर्ग जिलाध्यक्ष गौरव शाक्य, बाबीं मिश्रा, अस्तेन्द्र गुप्ता, सुनीज राजपूत, संजय शर्मा, सागर चौहान, गौरव यादव, प्रवीन कश्यप, हिमांशु जयसवाल, नीतू जाटव, अनुभव गुप्ता, रजनेश शाक्य आदि मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूंका पंजाव के मुख्यमंत्री का पुतला


