बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास परिसर में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अचानक भीषण आग लग गयी। आग की सूचना तत्काल स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी गयी लेकिन फायर ब्रिगेड में पानी न होने व विलंब से पहुंचने के कारण प्रशासन द्वारा तत्काल सूचना पर बिल्थरारोड से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जिस पर चिकित्सक आवास सहित परिसर से सटे शॉपिंग काम्पलेक्स को इसके जद में आने से बचा लिया गया। रात्रि समय मुंसफी तिराहे से गुजरने वाले बारात में छोड़े जा रहे चिंगारी से परिसर में लगे झाड़-झंखाड़ के बीच गिरा और देखते ही देखते आग की लपटे निकलनी शुरू हो गयी। अचानक लगी इस आग से अस्पताल व काम्प्लेक्स सहित आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और लोग आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिये। इसकी सूचना रसड़ा फायर ब्रिगेड दी किंतु वहां पानी व चालक के न होने के कारण एसडीएम के पहल पर तत्काल बिल्थरारोड से फायर टीम को बुलाया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग की लपटों पर नियंत्रित कर पाने में सफल हुई जिससे काम्प्लेक्स सहित सीएचसी आवास की करोड़ों की सम्पत्ति को बचा लिया गया।
भीषण आग से शॉपिंग काम्प्लेक्स को बचाने में फायर कर्मियों ने लगाई जान
