WhatsApp Icon

बिलाल मस्जिद पहुंचे महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने एंटी ड्रग्स मूमेंट का किया समर्थन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

मुम्बई/उत्तर प्रदेश (रिपोर्ट: आलम खान -एडिटर इन चीफ) महाराष्ट विधान सभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर ने सुन्नी मस्जिदे बिलाल पहुंच कर ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व साहिबे सज्जादा दरगाह मखदूम अशरफ किछौछा शरीफ हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह मोइनुदीन अशरफ अशरफुल जिलानी (मोईन मियां) से विशेष मुलाकात किया। उक्त मौके पर मस्जिदे बिलाल में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।


ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद शाह मोइनुदीन अशरफ ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का स्वागत करते हुए नशा मुक्त मुम्बई अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा हराम है और हराम चीज़ों का इस्लाम ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी धर्मो ने प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन चन्द लोग पैसों की लालच में युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है जो समाज के लिए काफी घातक है।

हजरत मोइन मियां के नेतृत्व में गत 2011 से चलाये जा रहे नशा मुक्त मुम्बई अभियान की राहुल नार्वेकर ने जमकर सराहना करते हुए कहा कि नशा एक इंसान नहीं बल्कि पूरे समाज को बर्बाद कर देता है तथा नशा राष्ट्र के विकास में बड़ी खाई खोदने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हज़रत मोईन मियां द्वारा वर्षों से चलाया जा रहा एंटी ड्रग्स मूमेंट काफी सराहनीय है इसलिए इस मूमेंट में हर सम्भव मदद के लिए सदैव खड़े रहेंगे। श्री राहुल ने ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के नशा मुक्त मुंबई अभियान की जमकर सराहना किया तथा उक्त अभियान का बैनर भी जारी किया।

आपको बताते चलेंकि उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकर नगर में स्थित रूहानी इलाज के लिए विश्व विख्यात हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा शरीफ के साहिबे सज्जादा हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह मोइनुदीन अशरफ अशरफुल जिलानी उर्फ मोईन मियां राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया सुन्नी जमीयतु उलेमा की टीम द्वारा नशा के खिलाफ ज़बरदस्त अभियान चलाया जा रहा है और उक्त अभियान का लगातार जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा है।
उक्त मौके पर हाजी मो.सईद नूरी, असलम लाखा, अकरम खान, सूफी मो.उमर आदि सहित भारी भीड़ मौजूद रही।

अन्य खबर

शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक तलवापार बाबा का 250वां वार्षिक उर्स, भव्य चादर जुलूस

सपा प्रत्याशी के अतिकारीबी डॉक्टर बेलाल का अस्पताल सील, रजिस्ट्रेशन निरस्त की संस्तुति, जानिए कारण

मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, प्रातः 07 बजे से शुरू होगा मतदान

error: Content is protected !!