बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बलिया-गाजीपुर वार्डर के प्रधानपुर पुल के वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों को भी बरामद कर लिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव व रामानन्द यादव दल-बल के साथ प्रधानपुर पुल के समीप संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रहे थे कि तभी एक वाहन पर दो व्यक्ति असावर गाजीपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो वे अपनी मोटरसाइकिल को घुमाकर भागना चाहे जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर धर्मेन्द्र राजभर पुत्र नागा राजभर निवासी ग्राम लखुआ थाना रसड़ा जनपद बलिया को पकड़ लिया गया जबकि उसके मौसी का लड़का पिंटु राजभर झाड़ियों में कूद कर भाग निकला। पुलिस ने पूछताक्ष कर चोरी की तीन बाइकों को भी बरामद कर विभिन्न धाराओ में जेल भेज दिया।