मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। बकाया वसूली को लेकर बिधुत विभाग का अभियान लगातार जारी है विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी शत प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को लेकर दिन रात एक किये हुये है विभाग ने इस बार अपने लक्ष्य को पूरा करने कंे लिये पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है और कार्ययोजना को असली जामा पहनाने के लिये पूरी टीम लगी हुई है। बिधुत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार नें एक जून से 15 जुलाई सौ प्रतिशत सरचार्ज मे छूट की योजना चलाकर उपभोक्ताओ को अपने बकाया राशि को जमा करने कंे लिये योजना चलाई थी जिसमे क्षेत्र के बकाया बिधुत उपभोक्ताओ मे 4500 लोगो ने पंजीकरण कराया था जिसमे डेढ करोड रूपये जमा हुआ था। उन्होने बताया कि 2800 कनैक्शन काटे गये है तथा साढे तीन करोड रूपये अभी तक जमा करया जा चुका है। उन्होने कहा कि 10 हजार से उपर
के बकायादारो ेके विरूद्ध चलाये गये अभियान मे अब तक लगभग 5 करोड रूपये बसूले गये है उन्होने बिधुत बकायादारो से अपील करते हुये कहा है कि अपना अपना बकाया राशि ेको निर्धारित समय सीमा मे जमा कर दे अन्यथा उनके कनैक्शन काट दिये जायेगे।बिधुत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा की इस कारवाही से उपभोक्ताओ मे हडकम्प मचा हुआ है।
बिजली विभाग की सख्त कार्यवाही से नगर क्षेत्र में मचा हडकम्प
