WhatsApp Icon

“चोरी ऊपर से सीना जोरी” वाली कहावत हुई चरितार्थ – अवर अभियंता से हाथापाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम पर कुछ गांव के ही दबंग लोगो ने मारपीट कर दी बताया जा रहा है कि जब बिजली विभाग की टीम ने ग्राम सिहोलिया में चेकिंग अभियान चलाया ,जिसमे बकाया धनराशि के कनेक्शन और साथ में चोरी से लाइट जलाने बालो की लाइट पकड़ी बा जब उन्होंने वीडियो बनानी चाही,, तभी बकाया धनराशि के कनेक्शन काटने बालो ने और चोरी से विजली जलाने बालो ने विजली पकडी जाने वाले पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने बिजली विभाग की टीम को चारों तरफ से घेर लिया और उनके साथ हाथापाई हुई और गाँव के दबंग लोगो ने गालियां देने सुरु करि दी और साथ ही हाथापाई मारपीट सुरू कर दी जिसमें ,,,सुभाष कश्यप जेई आँवला 132 उपकेन्द्र पर तैनात है रिहान और कुछ और भी आधी लाइमन साथ थे बताया जा रहा है कि वहां मारपीट होने के बाद किसी तरह बिजली विभाग की टीम अपने आप को बचापाई और बाँह से भाग निकली और जेई सुभाष कश्यप की तरफ से कोतवाली आँवला को लिखित तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज कर सरकारी काम में बाधा डालने बालों के खिलाफ कार्यबाही करने की मांग की है

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!