अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यत प्राप्त पत्रकार) उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री द्वारा 01 दिसम्बर से शुरू की गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली बिल राहत योजना का उपभोक्ता जमकर लाभ उठा रहे हैं। विद्युत विभाग भी लगातार शिविरों के माध्यम योजना का प्रचार एवं उपभोक्ताओं को राहत दिलाने में बड़ा योगदान दे रहा है।
गत दिनों विद्युत वितरण खंड टाण्डा द्वारा भी बिजली राहत योजन का जमकर प्रचार प्रसार किया गया तथा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाया कर आम उपभोक्ताओं को जागरूक कर योजना का लाभ बताया जा रहा है तथा उनका सहयोग कर योजना का लाभ दिया जा रहा है।
अवर अभियंता संजय यादव ने बताया कि ताज मोहम्मद के पिता फ़ैज़ मोहम्मद के नाम बिजली कनेक्शन था जिस पर 02 लाख 04 हजार 39 रुपया बकाया था और बिजली राहत योजना में पंजीयन कराने पर उनको 01 लाख 50 हजार 418 रुपया की छूट मिली जिसमें उनके द्वारा 44 हजार जमा किया गया व बाकी 09 हजार 612 रुपया 10 दिनों में जमा कर दिया जाएगा। श्री संजय ने बताया कि बुधवार को उक्त योजना के तहत उनके द्वारा 24 पंजीयन कराते हुए 03 लाख 10 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया।
विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि टाण्डा डिवीजन में अभी तक कुल 1250 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल राहत योजना में पंजीयन कराया है, जिनसे 01 करोड़ 20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। श्री मोहित ने कहा कि बिजली विभाग की सबसे बड़ी राहत योजना चल रही है लेकिन उपभोक्ता लाभ उठाने में पीछे हैं। एसडीओ वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने भी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बड़ी राहत योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हाइडिल में शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं का सहयोग किया जा रहा है।




