मैनपुरी: भोगांव। नगर मे हो रही बेहतासा विद्युत कटौती के विरोध में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बिधुत व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। मालूम हो कि विगत एक सप्ताह से नगर एंव ग्रामीण अचंलो मे बिधुत कटौती से लोगो का जीना दुश्वार हो गया था दिन और रात मे 8-8 घण्टे की बिधुत कटौती से लोगो का हाल बेहाल हो गया था बुधवार को नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी नितिन उमेश, शिवशंकर वर्मा, सतेन्द्र शाक्य, संजेश शाक्य, सतोष कुमार, नौशाद, बशारत, राजकुमार आदि ने उपजिलाधिकारी कुल्देव सिंह को ज्ञापन देते हुये कहा िकइस भीषण गर्मी मे बिधुत कटौती से लोगो का हाल बेहाल है बिधुत कटौती से बच्चो को सवसे अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है उन्होने बिधुत कटौती से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित व्यापारियों ने दिया ज्ञापन


