WhatsApp Icon

जमीनी वुवाद को लेकर दो पकाशों में जमकत हुई मारपीट – वीडियों वायरल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में रविवार की सुबह 7.30 बजे जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर महिला सुशीला (50) पत्नी नरसिंग राम गोंड व उसके सुपौत्र 12 वर्षीय प्रतीक को पीटकर घायल कर दिया गया। इस दौरान इस मारपीट का वीडियों तेजी से वायरल होने तथा पीड़िता के पति नरसिंग राम गोंड द्वारा कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जूट गई है। नरसिंग राम गोड व बृजनाथ उर्फ नन्नक के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था कि दूसरे पक्ष द्वारा नरसिंग के घर में घुस कर सुशीला की जहां पिटाई कर दी गई वहीं उनके सुपौत्र प्रतीक को भी पीट दिया गया। पीड़ित जनार्दन राम गोंड ने कोतवाली में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!