बलिया: रसड़ा नगर पालिका परिषद अंतर्गत प्राइवेट बस स्टाप (गुलाबंचद के अहाते) के पास स्थित दो फर्नीचर की दुकानों को भूमाफियाओं ने मंगलवार की रात्रि जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया जिससे पीड़ित दुकानदारों सहित आस-पास के दुकानदारों भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। पीड़ित दुकानदारों ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के साथ-साथ एसपी तथा मुख्यमंत्री को पत्रक भेजकर भूमाफियाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पीड़ित दुकानदार एवं मुंडेरा गांव निवासी अशोक शर्मा व संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि गुलाबचंद के अहाते में उनके बाबा-दादा के समय से लगभग 60 वर्षों से फर्नीचर की दुकान थी और 2021 तक समय से किराया भी जमा होता रहा किंतु दुकान को खाली करने को लेकर बार-बार धमकाये जाने पर हम लोगों द्वारा कोर्ट में दीवानी का मामला दायर किया गया था और स्थगन आदेश के बावजूद पुलिस की मिली भगत से दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया जिससे लाखों की फर्नीचर की मशीन सहित फर्नीचर नष्ट हो गया। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।