WhatsApp Icon

घर में घुस कर दुराचार का प्रयास व मार पीट करते हुए भ्रूण हत्या को दिया अंजाम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) एक तरफ राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने पर पूर्ण ध्यान केंद्रित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रशासनिक ढील के कारण अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं कुछ इसी प्रकार की वार्ता है कि जिला बरेली के कस्वा सिरौली में मोहल्ला कौआ टोला के निवासी आसिफ बेग व आज़म बेग पर मोहल्ला फरजन्द नगर निवासी नासिर बेग के पैसे आ रहे थे जो कि आसिफ बेग एवं आज़म बेग देने से इन्कार कर रहे थे तथा अभद्रता भी कर चुके थे जिनके खिलाफ जब पुलिस के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उक्त आसिफ बेग व आज़म बेग ने नासिर बेग के पैसे थाना सिरौली में दे तो दिये लेकिन उनके दिलों में गहरी रंजिश का वास हो गया जिसके चलते दिनांक- 05/08/2021 को उक्त आसिफ बेग व आज़म बेग दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ नासिर बेग की गैर मौजूदगी में उसके घर में घुस गये तथा गाली-गलौच कर नासिर बेग की पत्नी रुबी के साथ बुरी तरह से मार-पीट व छेड़छाड़ करने लगे एवं विरोध करने पर नासिर बेग की पत्नी रुबी के पेट में बुरी तरह से लात व घूॅंसे मारकर उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के भ्रूण को नष्ट कर भ्रूण हत्या कर दी गई। पीड़िता ने थाना सिरौली में लिखित शिकायत दे दी है परन्तु अभी तक एफआईआर पंजीकृत नहीं हुई है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!