“कश्मीरी पंडियों का उर्दू भाषा व साहित्य में अवदान” विषय पर आयोजित हो रहा है सेमिनार
अम्बेडकरनगर/भोपाल : टाण्डा तहसील व बसखारी थानाक्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात किछौछा निवासी सैय्यद सलाहुद्दीन को मध्य प्रदेश में बड़ा सम्मान मिलने का सिलसिला जारी है। 14 मई को मध्यप्रदेश के शाजापुर में जश्न-ए-सैय्यद सलाहुद्दीन के नाम पर ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित किया गया था और आज अर्थात 16 मई को मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित भव्य सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। भोपाल में सोमवार की शाम 04 बजे से उर्दू अकेडमी द्वारा “कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा व साहित्य में अवदान” विषय पर सेमिनार,कहानी पाठ, मुशायरा एवं विवेचना कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मध्यप्रदेश उर्दू अकेडमी की निदेशक डॉक्टर नुसरत मेंहदी उक्त सेमिनार को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से स्वयं निगरानी कर रही हैं। भोपाल के गौरांजनि सभागृह, रविन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर (टैगोर हाल) में सोमवार शाम 04 बजे से उक्त सेमिनार का आयोजन होना है जिसकी तैय्यारियाँ पूरी हो चुकी है। उक्त कार्यक्रम में जनपद निवासी सैय्यद सलाहुद्दीन किछौछवी अध्यक्षता कर जनपद ही नहीं बाकी उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। याद दिलाते चलेंकि सैय्यद सलाहुद्दीन किछौछवी द्वारा प्रत्येक भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुबई में भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कर दुबई में दहन वाले भारतीयों के दिलों में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने का कार्य किया जाता है तथा उक्त कार्यक्रम के बहाने सभी भारतीयों को एक स्थान पर जमा करने का भी बड़ा मौका मिलता है।