बेसिक विद्यालयों में पढ़ाई शुरू कराने के लिए शासन ने दिया ग्रीन सिग्नल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रशसन ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य पुनः शुरू करने की हरी झंडी दे दिया है। आगामी 10 फरवरी से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक वालों तथा 01 अप्रैल से कक्षा 01 से कक्षा 05 तक वालों की पढाई शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी परिषदीय व निजी विद्यलाओं में आगामी 10 फरवरी से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों की पढ़ाई पूर्व की भांति शुरू कराएं तथा 01 मार्च से कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के छात्रों की भी कक्षाएं प्रारम्भ करा दें हालांकि विद्यलाओं में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है। उक्त आदेश बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी अधिकारियों व जिलाधिकारियों को भी कॉपी किया गया है।
बहरहाल शासन द्वारा जारी पत्र से स्पष्ट हो गया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान बन्द विद्यलाओं की सभी कक्षाएं आगामी 01 मार्च से पुनः शुरू हो जाएंगी।