WhatsApp Icon

सपा प्रदेश कार्यालय में गूंज रहा है टाण्डा प्रत्याशी का मामला – बड़ा निर्णय होने की चर्चा

Sharing Is Caring:

टाण्डा में सपा प्रत्याशी से मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग नाराज़

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर 8090884090) जनपद के एक मात्र मुस्लिम बाहुल्य विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा अकबरपुर विधान सभा के प्रत्याशी को चुनाव लड़ना समाजवादी पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है। टिकट बंटवारे को लेकर मुस्लिम समाज का एक बड़ा तबका नाराज़ चल रहा है जिससे मनाने में प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा के समर्थकों द्वार काफी प्रयास कोया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ टिकट बदलने को लेकर चर्चाएं तेज़ है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रत्याशी बदलने जाने की संभावना से सम्बंधित कई पोस्ट नज़र आने लगी तथा दावा किया गया कि प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा को लखनऊ बुलाया गया है हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जनपद के कई प्रतिष्ठित व्हाट्सअप ग्रुप पर एक प्रसिद्ध समाचार पत्र के पत्रकार द्वारा बताया गया कि टाण्डा की सियासत में नया मोड़ आ सकता है, दावा किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टाण्डा प्रत्याशी को लखनऊ तलब किया है तथा शीघ्र बड़ा फैसला आ सकता है।
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पूर्व विधायक के पुत्र मुसाब अजीम लखनऊ में हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी वार्ता हुई और उन्होंने उन्हें आश्वासन भी दिया है तथा सम्भवता गुरुवार बाद फैसला हो सकता है।
चर्चा है कि 278 टाण्डा विधान सभा क्षेत्र में बाहरी व गैर मुस्लिम प्रत्याशी को लेकर काफी विरोध चल रहा है लेकिन सपा अगर अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा पर अपना दांव लगाती तो विरोध के स्वर ना के बराबर होते।


बताते चलेंकि सपा की मज़बूत दावेदारी कर रहे सैय्यद गौस अशरफ़ भी स्थानीय मुस्लिम समाज का टिकट काटे जाने से नाराज़ थे दो तीन दिनों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का असफल प्रयास करते रहे तथा स्वयं को ठगा महसूस करते हुए सपा से त्यागपत्र देकर बसपा में शामिल हो गए और बसपा ने उन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उनकी पत्नी शबाना खातून को टाण्डा से अपना उम्मीदवार बनाया दिया। जबकि पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अजीमुलहक पहलवान के आउटर मुसाब अजीम सहित विशाल वर्मा, इंजीनियर एजाज अहमद, मुजीब अहमद सोनू लखनऊ में ही प्रत्याशी बदलाव की माँग कर रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक बड़ा निर्णय आ सकता है।
बहरहाल कुछ भी हो लेकिन टाण्डा में सपा प्रत्याशी को लेकर विवाद जारी है जिसकी गूंज प्रदेश मुख्यालय तक सुनाई दे रही है और बुधवार पूरे दिन मुसाब अजीम से राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात व टाण्डा के सपा प्रत्याशी को लखनऊ तलब करने की चर्चाएं चलती रही और बाहरी प्रत्याशी को हटाने की मांग लेकर नाराज़ चल रहा एक बड़ा तबका उम्मीद लगाए बैठा है कि प्रत्याशी में बदलाव हो जाएगा।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.