अम्बेडकरनगर: आपसी सौहार्द को बल देने एवं गंगा जमुनी तहजीब को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसायटी द्वारा बसखारी के एसबी इंटर कालेज में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का भव्य शनिवार की रात्रि में आयोजित किया गया।

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का कुशल संचालक प्रसिद्ध शायर नदीम फर्रुख ने अपने शानदार अंदाज़ में किया। उक्त मौके पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मुशायरा कन्वीनर फैज़ान अहमद एडवोकेट उर्फ चांद ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया।
सैय्यद सलाहुद्दीन अशरफ की सरपरस्ती में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में मुम्बई से आये प्रसिद्ध शायर शकील आज़मी ने खूब वाहवाही बटोरी। जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, शादाब आज़मी, कुंवर जावेद कोटा व विभा सिंह ने भी अपना जलवा बिखेरा।
शादाब आज़मी ने कहा कि ‘ हम लहू के रिश्ते को अहमियत अगर देते, तो आज भाई भाई से दुश्मनी नहीं होती’ श्री शादाब ने आगे कहा कि ‘किसी पानी की क़ीमत कम नहीं है, हर इक पानी मगर ज़मज़म नहीं होता’।
मुम्बई के प्रसिद्ध शायर शकील आज़मी ने कहा कि “ना मेरे चेहरे पर दाढ़ी ना सर पे चोटी थी, मगर फ़साद ने पत्थर मुझे भी मारा था।

आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में जहाज़ देवबन्दी, बिहारी लाल अम्बर ने जहां हास्य कविताओं के माध्यम से उमड़ी भीड़ को लहूब गुदगुदाया। चांदनी पांडेय, हसन सोनभद्र, सबीना अयाज, डॉ हसन सईद, शकील अहमद खान ने भी अपनी रचनाएं पेश किया। उक्त मौके पर रियल लाइफ बजरंगी भाई जान डॉ सैय्यद आबिद हुसैन, शकील अहमद पुल वाले आजमगढ़, शहीद अशफाकउल्ला खान मेमोरियल निदेशक के संस्थापक सूर्यकांत पांडेय, पदमाकर वर्मा, रामजी विश्वकर्मा, सूचना न्यूज़ एडिटर फखरे आलम खान सहित स्थानीय पत्रकारों को शान ए अवध सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, डॉ रजनीश सिंह, मुसाब अजीम, मो.मक्की सिद्दीकी, सैय्यद याहिया अशरफ, मुराद अली, सद्दाम हुसैन, सैय्यद अजीज अशरफ, कुमैल अशरफ, मो. सेराज, सैय्यद इसरार अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम को व्यवस्थित व सफल बनाने में मुख्य रूप से सैय्यद खलीक अशरफ, मास्टर असलम खान, शकील खान, डॉ शोएब अख्तर, डॉ एचयू खान, मेराज अहमद, दबीर अहमद एडवोकेट, फैज़ान खान, फहद खान, दस्तगीर अहमद सभासद, अशरफ अंसारी, मो.इमरान खान, जुहैब खान, डॉ एपी चतुर्वेदी आदि लगातार लगे हुए थे। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर एडवोकेट फैज़ान अहमद चाँद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।




