WhatsApp Icon

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन, देर रात्रि तक झूमते रहे श्रोता, विभूतियों को मिला सम्मान

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा के बसखारी बाजार में संचालित सैय्यद बशीर नेशनल इण्टर कालेज के ऐतिहासिक प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का भव्य सफल आयोजन शनिवार रात्रि में हुआ।

अम्बेडकर नगर के पूर्व जिलाधिकारी आईएएस डॉ हरिओम की अध्यक्षता व प्रसिद्ध शायर हेलाल बदायूंवी के संचालन में रात्रि 09 बजे शमा रौशन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।


उर्दू साहित्य हिंदी अदब फाउंडेशन के बैनर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुबई में भारत का मान बढाने वाले समाजसेवी सैय्यद सलाहुद्दीन किछौछवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजी प्रशिक्षण लखनऊ बी.डी पॉलसन मौजूद रहे।

काफी बड़े स्तर पर आयोजित हुए मुशायरा में देश के प्रसिद्ध शायर व शायरा सहित प्रसिद्ध कवि व कवित्रियां शामिल हुईं। उक्त मौके पर प्रख्यात मंच संचालक व शायर स्व.अनवर जलालपुरी व शायर स्व. हेलाल राना को मरणोपरांत सम्मान दिया गया जबकि रक्तवीर यूथ आइकॉन महेंद्र प्रवीण गुप्ता व दुबई में देशभक्ति की अलख जगा रहे सैय्यद सलाहुद्दीन किछौछवी को समानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी शरद यादव व रामजी विश्वकर्मा को भी सम्मान देने का काम किया गया। साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय सेवा प्रदान कर रहे आईएएस डॉ हरिओम को भी उर्दू साहित्य हिंदी अदब फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर स्थानीय कलमकारों को भी अंगवस्त्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री व टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता, सपा नेता व समाजसुधारक मोहम्मद एबाद, बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, पूर्व विधायक स्व.हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम, सभासद दस्तगीर अहमद अंसारी, सैय्यद खलीक अशरफ, प्रोफेसर नफीस अहमद, सपा नेता व समाजसेवी फैज़ान खान, लल्लू खादिम, सैय्यद शादाब हैदर आदि मौजूद रहे। प्रसिद्ध शायरों में अज़्म शाकरी, डॉक्टर नदीम शाद, बिलाल सहारनपुरी, नौशाद अनगढ़, शगुफ्ता लखनऊवी, शोहराब, रुबीना अयाज़, मोहन मुंतजिर, अली बाराबंकी, शहर अंजुम, विकास बौखला, सलमान घोसवी, प्रतिष्ठा यादव बलिया, हलचल टाण्डवी आदि ने अपने अपने निराले अंदाज में कलाम पेश कर श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम रात्रि 04 बजे तक अनवरत जारी रहा। अंत में उर्दू साहित्य हिंदी अदब फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद फैज़ान अशरफ उर्फ चाँद ने सभी अतिथियों व श्रोताओं के धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.