भोगांव। विगत तीन तीनो से रूक रूक हो रही बारिश से सर्दी में बढ़ने से लोगो का बुरा हाल है लोग घरो मे कैद है इस भीषण सर्दी से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बीते तीन दिनों से बेमौसम बारिश ने किसानों को हलकान कर दिया। कई किसानों के खेतों में पानी ऐसा लबालब भरा है कि फसलें पूरी तरह डूब गई है। हालांकि, कृषि जानकार बताते है कि अधिकांश गेहूं की फसल के लिए हुई बारिश बेहद मुफीद साबित होगी। जबकि, चना, मटर और मसूर में किसानों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। बीता सप्ताह किसानों के लिहाज से कहीं खुशी और कहीं गम की तरह ही रहा। कई किसानों का सैकड़ों रुपए का डीजल बचा है तो कई किसानों की फसलों को पानी ने तर कर दिया। कुछ किसानों के खेतों पर ओले भी गिर चुके है। कृषि विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया कि मटर और चना की फसल में जिनके फूल आए थे वह झड़े है और करीब 20 फीसदी नुकसान हुआ है। अन्य फसलों में सबसे अधिक नुकसान दलहन और तिलहन को ही है। जबकि, गेहूं की फसल जिनकी दो फीट हो चुकी है उनको फायदा हुआ। ब्लॉक सुल्तानगंज में बेमौसम व रूक रुक कर हो रही बरसात से अबसे अधिक नुकसान आलू की फसल पर असर पड़ा है।कस्बा आलीपुर खेड़ा के किसान,रक्षपाल शाक्य,राजेश यादव,राजवीर यादव ग्राम मिलकिया निवासी मुलायम सिंह राजपूत आदि किसानों के आलू बरसात से बीमारी के कारण आलू की फसल बर्वाद हो चुकी है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।





