WhatsApp Icon

बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम व सीओ ने की संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) थाना सिरौली में आगामी बकरा ईद एवं कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी बैठक की गई जिसमें सीओ चमन सिंह चाबड़ा ने बताया कि बकरा ईद बहुत शांतिपूर्ण ढंग से मनाए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें और नमाज पढ़ने के लिए 50 लोगो की अनुमति है जिसका सभी लोग सख्ती से पालन करे और बकरीद और कावड़ यात्र को लेके सासन स्तर से अभी कोई गाइडलाइन जारी नही हुई है कोविड काल है शासन स्तर पर क्या नियम बनाए जाएं कावड़ यात्रा सुरु होगी या नही होगी अभी इसको लेके कोई आदेश नही हुआ जिन गांव में परंपरागत त्योहार होते है तो बहा शासन के पालन के अनुसार करनी होगी जिसमें एसडीएम पारुल तरार ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ से बचें एवं उसे आगे शेयर ना करें प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी और कोई भी किसी तरीके से खुले मैदान में कोई कुर्बानी न करे
इस बैठक में लगभग अनेक अनेक गांव से 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहे लोगो ने सभी लोगो ने एसडीएम और सीओ की बातों को बड़े ध्यान से सुना इस मीटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया सभी लोगों ने एसडीएम साहब एवं सीओ साहब के दिशा निर्देशों को बड़े ध्यान से सुनो और थाना प्रभारी कमल कांत वर्मा ने भी लोगों को दिशा निर्देश दिए कि और सभी लोगो बताया की किसी को किसी प्रकारकी कोई भी समस्या हो अबगत कराए सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुन कर लोगो ने शांति व्यवस्था बनाये रखने का दिया आसबाशन और लोगो ने बताया कि हम किसी तरीके से कोई गलत नही करेंगे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!