“सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान के प्रयासों एवं भारतीय ओमान दूतावास की सहयता से हुई स्वदेश वापसी”
फ़र्ज़ी एजेंट द्वारा ओमान मे वर्षों से फंसे देवरिया उत्तर प्रदेश के मुकेश कुमार कुशवाहा एवं भिलाई छत्तीसगढ़ के शादाब अहमद की 3 दिसम्बर को सकुशल भारत वापस होगई यह दोनों भारतीय ओमान मे काफ़ी दिनों से फसे हुए थे इन लोगो का रुद्रपुर भगाही अम्बेडकर नगर निवासी सैयद आबिद हुसैन के पास पिछले दो माह पहले कॉल आया था इस दोनों ने बताया के इनका पासपोर्ट इनके स्पोंसर ने छीन लिया है और रूम से निकाल दिया है इनका यह भी कहना था के अब इनके पास ओमान मे सर छिपाने की ना तो जगह है ना खाने के लिए एक भी पैसे हम लोग बड़ी दिक्कत मे है हमारी मदद कीजिये आबिद हुसैन ने उसी वक़्त भारत ओमान अम्बेसी से समपर्क कर के इनकी मदद की गुहार लगाई इनके पास रहने खाने तक का इंतज़ाम ना होने की वजह से अम्बेसी ने सबसे पहले इन्हे वहा पर शेल्टर और खाने का इंतेज़ाम मुहैया करवाया और इनका मामला ओमान सरकार की लेबर मिमिस्ट्री एवं सोहर ओमान कोर्ट मे भेजा और ओमान कोर्ट ने इनके स्पोंसर को हुक्म दिया के इन दोनों भारतीय का पासपोर्ट वापस कर इनको भारत भेजे और दिनांक 03 दिसम्बर को ही एक लम्बी मशक्क़त के बाद यह दोनो भारतीय अपने घर आगये जिसके लिए आबिद हुसैन एवं इन दोनों भारतीयों ने भारत सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारत ओमान अम्बेसी की पूरी टीम का धन्यवाद किया साथ मे मुकेश और शादाब ने आबिद हुसैन का भी धन्यवाद किया और साथ मे आबिद हुसैन ने एक बार फिर युवाओं से गुज़ारिश की ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी और हाईकमीशन आपकी सीधे मदद कर सके।