बलिया (रिपोर्ट : अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की सुबह 8.45 बजे राघोपुर चट्टी के पास से टावर की बैट्री चुराने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से टावर की आठ बैट्री सहित दो तमंचा व चार अदद जिंदा कारतूस तथा 34300 रूपये बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव, उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप दल-बल के साथ सिंगही चट्टी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि टावार बैट्री के साथ कुछ चोर राघोपुर चट्टी पर मौजूद हैं तो पुलिस टीम ने दबिश देकर चार व्यक्तियों शिवकुमार राजभर निवासी अहिरपुरा, दीपक उर्फ दीपू राजभर निवासी बनियबाध, चन्दन राजभर निवासी बनियबाध तथा धुरन्धर यादव निवासी तिलकराय का हाता थाना सेमरी जनपद बक्सर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताक्ष की तो टावर चोरी के आठ बैट्री सहित दो तमंचा बरामद कर संबंधित धाराआें में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुलदीप जायसवाल, अजीत कुमार सिंह, शुभम दूबे, सुनील यादव तथा चन्द्रभान यादव शामिल रहे।
चोरी की बैट्री व अवैध तमंचा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार


