बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील क्षेत्र के नगरा कस्बा निवासी विनोद कुमार सोनी के छोटे भाई संदीप सोनी जो मानसिक रूप से वर्षों से बीमार है उनकी भूमि को एक भूमाफिया द्वारा कूटरचित तरीके से रसड़ा निबंधन कार्यलय से रजिस्ट्ररी करवा लिये जाने का मामला प्रकाश में है।
विनोदी कुमार सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्याय की गुहार लगयी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में विनोद कुमार सोनी ने आरोप लगाया है कि मेरे भाईयों मनोज व संदीव के नाम से 12 हेक्टेयर भूमि चचया थाना नगरा में है। 22 अक्टूबर 2022 को ग्राम गौरीटार थाना नगरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा हमारे छोटे भाई संदीप को बहला-फुसलाकर कूटरचित तरीके से रसड़ा रजिस्ट्री कार्यालय में लाकर साजिश के तहत जमीन को लिखवा लिया गया और अभी तक खाते में पैसा भी नहीं भेजा गया है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है।
मानसिक रूप से बीमार युवक को बहला फुसला कर बैनामा कराने के मामले में पुलिस से हुई शिकायत
