बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के चंद्रशेखर आजाद चौराहा स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान से मंगलवार की सुबह 10 बजे दुल्हे का बैग जिसमें एक लाख का गहना व 70 हजार नकदी के गायब हो जाने से बरातियों सहित आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। रसड़ा पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच-पड़ताल की कार्रवाई में जूट गयी है। जौनपुर जनपद के खासनपुर निवासी राहुल पांडेय बलिया जनपद से शादी करने के पश्चात दुल्हन के साथ रसड़ा के रास्ते जौनपुर जा रहे थे कि सुबह का समय होने के चलते चंद्रशेखर चौराहे पर स्थित एक चाय-नाश्ता की दुकान पर गये और बैग रखकर चाय-नाश्ता करने लगे। चाय पीने के बाद अभी कुछ ही दूर वाहन से निकले थे कि उन्हें पता चला कि उनका बैग चाय की दुकान पर ही छूट गया है। जब वे लगभग 10 मिनट बाद वहां पहुंचे तो उनका बैग गायब मिला। काफी पूछताक्ष व खोजबीन के बाद भी बैग का पता नहीं चलने पर पीड़ित दुल्हा ने चाय दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी। अचानक हुई इस घटना से हर कोई हतप्रभ दिखा। रसड़ा कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस जांच में जुटी और 2 घंटे के अंदर गहने और नगदी रुपए बरामद कर लिया और सही सलामत उस गहने और नगदी रुपए रसड़ा प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें अपने हाथों सौंप दिया।