बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने अपने ही बहु पर तमंचा से गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल करने वाले भूतपूर्व सैनिक व ससुर गुलाबंचद्र राजभर निवासी नवादा जाम को गिरफ्तार कर घटना के कारणों एवं तमंचा कहां से मिला सहित अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाते हुए कई खुलासा किया है। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार ससुर गुलाबचंद ने स्वीकार किया है कि उसकी बहू सविता झगड़ालू स्वभाव की थी और अक्सर बात-बात पर विवाद खड़ा कर देती थी जिससे मै काफी त्रस्त था और उसे ठिकाने लगाने के लिए फूल एडं फाइनल प्लानिंग किया था। पुलिस ने गुलाबचंद के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाला तमंचा के साथ एक अदद जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गौरतलब है कि नवादा-जाम में रविवार की रात्रि 9 बजे घर से बाहर जा रही बहू सबिता को ससुर गुलाबचंद ने तमंचा से फायर कर दिया था जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाबंचद को 25 जुलाई की सायं को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सीपी कश्यप सहित उपनिरीक्षक अनुराग शुक्ला, कांस्टेबल अजीत यादव, निलेश यादव, सोनू रजक शामिल रहे।
फायर कर बहु को घायल करने वाला ससुर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार


