WhatsApp Icon

बच्चो को काम न करवाकर अभिभावक शिक्षा पर दें ध्यानः श्रम प्रवर्तन अधिकारी

Sharing Is Caring:

 

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रपाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व मे टीम ने ग्राम बुर्रा मे जागरूकता अभियान चलाते हुये ग्रामीणों कों जानकारी दी।
रविवार को सरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा,एसआई राधा शमार्, पैरा लीगल वालंटियर सुशील कुमार मौजूद की टीम ने ग्रामीणो को जानकारी देते हुये
बताया कि बच्चों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है इसके लिए जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है अत ईट भट्टा पर दुकानों पर ढाबा पर घरों में बच्चों से काम नहीं कराना है बल्कि बच्चों को शिक्षा से जुड़ना है
ताकि बच्चे अपने परिवार अपने देश का नाम रोशन कर सकें और समाज प्रगति कर सकें उन्होने बताया की यदि कोई बच्चा बाल श्रम करें तो 112 एवं 1098 पर कॉल करें श्रम अधिकारी ने बाल श्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी इस आयोजन में ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकत्री तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.