मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रपाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व मे टीम ने ग्राम बुर्रा मे जागरूकता अभियान चलाते हुये ग्रामीणों कों जानकारी दी।
रविवार को सरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा,एसआई राधा शमार्, पैरा लीगल वालंटियर सुशील कुमार मौजूद की टीम ने ग्रामीणो को जानकारी देते हुये
बताया कि बच्चों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है इसके लिए जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है अत ईट भट्टा पर दुकानों पर ढाबा पर घरों में बच्चों से काम नहीं कराना है बल्कि बच्चों को शिक्षा से जुड़ना है
ताकि बच्चे अपने परिवार अपने देश का नाम रोशन कर सकें और समाज प्रगति कर सकें उन्होने बताया की यदि कोई बच्चा बाल श्रम करें तो 112 एवं 1098 पर कॉल करें श्रम अधिकारी ने बाल श्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी इस आयोजन में ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकत्री तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


