मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान 23 माह की जेल काटने के बाद रिहा होकर कल अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे। इसको लेकर नगर भोगांव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में लोगो को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौक़े पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव तौसीफ़ खान ने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा फ़र्जी मुकदमों में अब्दुल्ला आज़म खान को 23 माह तक जेल में बंद रखा गया।इस मौके पर तौसीफ खान प्रदेश सचिव मुलायम सिंह ब्रिगेड,अहमद अली,ऋषि यादव, दीपू यादव,अहसान खान,शेखू अंसारी,अकरम खान,अजहर राईन,शमशाद अली, लालू आदि लोग मौजूद रहे।
अब्दुल्ला आज़म की रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी का किया ज़ाहिर


