अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज टीम) जनपद से कांवर लेकर रामनगरी अयोध्या गए किशोर की वापसी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र के बेलवाईया गाँव निवासी प्रमोद दुबे का 14 वर्षीय पुत्र आयुष कांवर लॉकर अयोध्या गया हुआ था और वहां से कांवर लेकर वापसी करते समय दिलासीगंज में रुक कर सरयू नदी में स्नान करने लगा लेकिन नदी का बहाव अधिक होने के कारण आयुष बह गया।
गोसाईगंज थानाध्यक्ष ने सूचना न्यूज़ टीम को बताया कि सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की टीम के साथ एनडीआरएफ टीम भी आयुष की तलाश कर रही है। रात्रि लगभग 09 बजे तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है। किशोर के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
कांवर उठाने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत – कोहराम
