अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) जनपद अयोध्या में 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक होने वाले महोत्सव में आसपास के जनपदों से आए विभिन्न क्षेत्र के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें अंबेडकर नगर से नृत्य विधा में एवं गायन विधा में विशिष्ट कलाकार ने अपना प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करके अयोध्या वासियों का मन मोह लिया जिसमें नृत्य विधा से दिल से डांस एकेडमी के संस्थापक सत्यम गोंड ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी एवं अपना सौभाग्य व्यक्त किया उन्हें अयोध्या की धरती पर ऐसा करने को मिला एवं गायन में राजन जौनपुरिया ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया एवं शिवम गोंड ने देवी मां का गीत प्रस्तुत किया एवं शास्त्रीय संगीत से दीपक मिश्रा ,आनंद द्विवेदी, एवं भोजपुरिया से सी एन यादव ने अंबेडकर नगर जिले से मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई।
अयोध्या महोत्सव में हनुमान चालीसा नृत्य ने सभी का मन लिया मोह
