अयोध्या का अभिन्न अंग होने के कारण जनपद में पर्यटन की असीम सम्भवना : अविनाश सिंह

Sharing Is Caring:

“ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर हेतु 97.55 लाख रुपए हुए स्वीकृत”

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्दश्य से ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।

जनपद के विकास खण्ड आलापुर में रामजानकी मंदिर टिकरिया जहाँगीरगंज का पर्यटन विकास कार्य हेतु उ.प्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. द्वारा गठित आगणन 100.50 लाख रुपय को मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास मद में प्रावधानित धनराशि में से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया था।
उक्त के सम्बन्ध में प्रदेश की राज्यपाल द्वारा प्रश्नगत प्रायोजना हेतु उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि 97.55 लाख रुपया की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में पचास लाख रुपय को अवमुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अभिनव प्रयास से जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। जनपद अम्बेडकर नगर विश्व प्रसिद्ध अयोध्या का अभिन्न अंग होने के कारण यहां पर पर्यटन की असीम संभावना बन रही है। जिलाधिकारी द्वारा श्रवण धाम क्षेत्र, दरवन झील, पुंथर झील सहित अनेक जल संचय स्रोतों व पौराणिक स्थलों का चिन्हांकन कर लगातार शासन को पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी जनपद के विकास हेतु प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति भी लगातार दी जा रही है । पर्यटन को बढ़ावा देने से जहां एक तरफ देश-विदेश के पर्यटक जनपद में आएंगे वहीं दूसरी तरफ इससे जनपद वासियों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में अपील की गई है कि पर्यटक जहां भी जाए वहां उस यात्रा के अपने पूरे खर्च का काम से कम 10 प्रतिशत वहां स्थानीय वस्तुओं के खरीद में खर्च करें, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे जनपद सहित प्रदेश के 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी व देश के 05 ट्रिलियन डॉलर इकोनामिक को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।

अन्य खबर

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

error: Content is protected !!