बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) आंवला के थाना क्षेत्र सिरौली पुलिस ने अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी आंवला महोदय के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सिरौली बरेली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी ग्राम धीवर गोटिया मोड से एक नफर अभियुक्त एचएस नन्हे पुत्र इतवारी निवासी ग्राम गुरगावा थाना सिरौली बरेली के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक जिंदा कारतूस नाजायज बरामद हुआ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 42/ 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया।