बरेली/आँवला (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) सिरौली थाना क्षेत्र की बड़ागांव चौकी पर चेंकिंग दौरान दो तमंचो साथ दो लड़के पकड़ कर जेल भेज दिया गया।
आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र की बड़ागांव चौकी पर एसएसपी बरेली के आदेश अनुसार सख्त चैकिंग की गई जिसमें दिनांक 27 जुलाई को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान उपनिरीक्षक सुशील कुमार द्वारा मय हमराह पुलिस बल के दो व्यक्तियों की चेकिंग की गई तो अभियुक्त सत्यपाल पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम मोहर सिंह गौटिया थाना सिरौली की चेकिंग की गई चैकिंग दौरान उन दोनों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त लालाराम पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मोहर सिंह गौटिया थाना सिरौली बरेली की जामा तलाशी से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 208/21 धारा 3/ 25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 209 / 21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किए गए तथा जेल भेजा गया है।
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
