बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन की जारी मुहिम का असर अब धरातल पर भी दिखने लगा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव, एसडीएम सर्वेश यादव तथा सीएचसी रसड़ा के अधीक्षक डा. बीपी यादव ने रसड़ा के अहिरपुरा स्थित ऋषि हास्पिटल को भारी अनियमितता मिलने तथा सीएमआे के निर्देश पर सील कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य अवैध नर्सिंग होम का संचालन करने तथा बगैर डिग्री के ही बड़े से बड़े आपरेशन को अंजाम देने वालों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है। गौरतलब है कि सीएमआे के निर्देश पर गत 23 जून को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व एसडीएम की प्रशासनिक टीम ने ऋद्यि हास्पिटल व विनायक हास्पिटल में छापेमारी कर जांच की थी जिसमें ऋषि अस्पताल में बिन डिग्री के ही बड़ा आपरेशन करने तथा धरातल पर वास्तविक डाक्टर के न होने की जांच रिपोर्ट सीएमआे को सौंप दी थी जिस पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि जांच टीम को अनियमितता मिलने के बाद तथ सीएमआे के निर्देश पर ऋषि अस्पताल रसड़ा को सील करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन अन्य अवैध नर्सिंग होमों के खिलाफ अपनी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगा।
अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन की जारी मुहिम का दिखने गया है असर


