मैनपुरी (रिपोरी: गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर में अस्थाई रूप सें हो रहे अतिक्रमण को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर बना हुआ है शासन के निर्देश है कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नही होना चाहिये इस अतिक्रमण को लेकर स्थानीय अधिकारियो एंव व्यापारियो के मध्य बार्ता भी हुई थी उसके बाद अतिक्रमण बिरोधी अभियान मात्र एक दिन चलाया गया उसके बाद से अतिक्रमणकारियो ने अतिक्रमण करना फिर शुरू कर दिया जिसको लेकर थाना पुलिस नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर अतिक्रमणाकरियो से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी लेकिन कुछ पुलिस कर्मियो ने दुकानदारो के साथ बदसलूकी करने पर दुकानदारो मे रोष उत्पन्न हो गया। व्यापार मण्डल कें नगर अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन एंव बाजार बन्द करनें की धमकी दे डाली।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामलें की जानकारी होने पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो कों बुलाकर मामला शान्त कराया। रविवार की सांय थाना पुलिस नगर मे भ्रमण कर रही थी तभी नगर के दुकानदारो से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोकझोक हो गई जिस पर पुलिस ने दुकानदारो के
साथ अभद्रता कर दी जिसको लेकर व्यापार मण्डल कें नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा ने सोशल मीडिया कें माध्यम से सोमवार को बाजार बन्द करने एंव धरना प्रदर्शन के लिये व्यापारियो से अपील की थी जिस पर सोमवार को नितिन वर्मा के नेतृत्व मे गौतम कठेरिया, सतेन्द्र शाक्य, आशू जैन, संदीप गुप्ता, संतोष कुमार, विप्लव जैन, आशू जैन, इमरान चैधरी, संजय शर्मा, सतेन्द्र कुमार ने प्रातः से ही दुकाने बन्द करवाने लगे जिसकी जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह कों होने पर उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो को बुलाकर मामले को शान्त करवाकर खेद व्यक्त किया। व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि बह अतिक्रमणकारियो के बिरोधी है किन्तु दुकानदारो के साथ बदसलूकी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध कारवाही होनी चाहिये।
अतिक्रमण मामले में दुकानदारों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप – बाजार बन्द का एलान


