मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाँव के कस्बा आलीपुर खेड़ा में उपजिलाधिकारी की अगुवाई में कस्बा में वुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया गया।
नगर के गुजरी बाजार में अतिक्रमण हटाने चलाई गई जेसीबी शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस बार अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी सबसे व्यस्त स्थान मोटा रोड़ में चलाई गई। इस दौरान प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर व्यापारियों व दुकानदारों अन्य अतिक्रमणकारियों को उपजिलाधिकारी राजनरायन त्रिपाठी ने सख्त लहजे में कहा कि आज तो अतिक्रमण हटाया गया है। यदि आगे भविष्य में यहां पर फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो न केवल सामान जब्त किया जाएगा। बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने बकायदा वैधानिक नियम भी बना दिया है। ताकि कोई भी सड़क किनारे अतिक्रमण न कर सकें।
जानकारी के अनुसार बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रशासन ने इसे व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नियम भी बना दिया है।कस्बा के बाजार में फिर से अतिक्रमण न होने पाए। इस नियम के तहत यदि फिर से अतिक्रमण किया जाता है, सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगाई जाती है तो पहली बार में 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की जाएगी। यदि इसके बाद भी अतिक्रमण किया जाता है तो एक हजार रुपए और तीसरी बार अतिक्रमण करने पर 2 हजार रुपए कार्रवाई करने के साथ ही सामग्री को भी जब्त कर लिया जाएगा। विदित हो कि कस्बा को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए जाने के लिए प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कस्बा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
सड़क किनारे लग रही सब्जी दुकान, पान के टपरे, चाय की दुकान सहित करीब सैकड़ा भर से अधिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मुख्य मार्ग से सटकर लगी मेन बाजार की सब्जी दुकानों को हटाया गया
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह इस्पेक्टर भोंगाँव रवींद्र बहादुर चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी,ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार,ग्राम सेवक सविता,चाँद मियाँ,शिवचरन राजपूत,वसीम अलवी, अभिलाख सिंह राजपूत,शाहवान अली,बन्टी शर्मा आदि मौजूद थे।
हटाये गए अतिक्रमण पर फर किया कब्जा तो होगा जुर्माना और सामान भी होगा ज़ब्त


