बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र रसड़ा में पिछले दिनों चिकित्साधीक्षक डॉक्टर बीपी यादव व आशा बहू श्रीमती रागिनी सिंह के बीच हुई कहा सुनी व गाली गलौज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आशा बहू द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में एक तरफ जहां रसड़ा के समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने आंदोलन के साथ-साथ स्वास्थ सेवाओ को ठप्प करने की धमकी दी है वहीं अधीक्षक व आशा बहू की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने पूरे मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित करते हुए उन्हें तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को सीएचसी रसड़ा में आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताआें की बैठक में किसी मामले को लेकर अधीक्षक आशा बहू के बीच बाते ही बातों में गाली-गलौज हो गयी थी। जिसके बाद उसी दिन अधीक्षक डा. बीपी यादव ने रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर आशा बहू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।