बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) रामनगर आँवला – रविवार को विधानसभा क्षेत्र आँवला के ग्राम तिगरा खानपुर, मझरा दौलतपुर, लचमपुर, जगन्नाथपुर, जंगवाजपुर व व्योंधन खुर्द आदि गाओ का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान युवा नेता अरविंद विज़ेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य ने समाजवादी पार्टी की नीतियो व रीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा की इस बार देश बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से भगाना पड़ेगा। समाज लगातार बर्बादी के कगार पर पहुँचता जा रहा जिसे बचाने का एक मात्र विकल्प समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव ही है। सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली माफ़ होगी, सिंचाई माफ़, 1 करोड़ महिलाओं को समाजवादी पेन्शन देने का काम करेंगे।इस दौरान उनके साथ विज़ेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर, ग़ुलाम नवी पूर्व प्रधान पट्टी कुर्की, ओमप्रकाश प्रधान मझरा, वीरपाल सिंह, रवि यादव, बालासहाय श्रीवास्तव, अलोक यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
अरिवंद यादव जिलापंचायत सदस्य कर रहे है क्षेत्र का दौरा


