5/5 - (50 votes)

अम्बेडकरनगर: अरसावां स्मार्टी ब्रदर द्वारा आयोजित नाइट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार देर रात्रि हुआ। ये रोमांचक मैच हंसवर व किछौछा के बीच खेला गया।फाइनल मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ,जिसमें भारी संख्या में दर्शक मोजूद रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए किछौछा की टीम ने हसवर की टीम को 64 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए हसवर की टीम 8 ओवर में 61 रन ही बना सकी।किछौछा की तरफ से मोहम्मद शाहबाज ने सबसे अधिक 33 रनो की नाबाद पारी खेली और टीम के लिए 3 विकेट भी झटके। 16 मई से शुरू हुआ मैच मंगलवार की रात्रि में समाप्त हुआ। इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में टांडा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा,अरुण वर्मा,राहुल वर्मा,जिला पंचायत सदस्य रोहित प्रजापति,अशरफपुर प्रधान अनुभव,पत्रकार शीबू,आलम,जगदम्मा वर्मा,समाजवादी नेता इमरान हैदर,ग्रीस वर्मा आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट का आयोजन सैफ,हुसैनी,मुज्जमील,शबीह द्वारा किया गया था।