मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने थाना कोतवाली मे सर्किल के सभी थानो के अपराधिक मामलो की समीक्षा करते हुये बाछिंत आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने एंव अपूर्ण तफ्तीशो को पूरा करनें एंव अभिलेखों को चुस्त दुरूस्त करनें के कडे निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिये। बुधवार कों सांय थाना कोतवाली मे सर्किल क्षेत्र के थाना बिछवा, भोगांव, बेवर, किशनी के थाना प्रभारियो एंव उपनिरीक्षको को बुलाकर क्षेत्र की जानकारियां लेते हुयें कहा कि किसी भी कीमत पर कोई अवैध कार्य नही होना चाहिये यदि ऐसा होता है तो उस क्षेत्र का हल्का इन्चार्ज के विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि बाछिंत चल रहे अपराधियो को शीध्र गिरफ्तार कर जेल भेजे, कोई भी लापरबाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने फरियांदियो की शिकायतो को शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह, सतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह एंव सभी थानो के प्रभारी उंप उपनिरीक्षक मौजूद थे।
वांक्षितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : पुलिस अधीक्षक


