बलिया: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नरहीं पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। नरही पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक वाहन, दो अदद तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक ट्रक बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र उपनिरीक्षक गोपाल व रमाशंकर संग वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का गैंग सागरपाली होते हुए नरही के रास्ते बक्सर बिहार की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम नरही क्षेत्र के बैरिया तिराहे पर वाहनों की तलाशी लेने लगी। इसी दौरान एक टोयटा कार से कमलेश शाह को गिरफ्तार किया गया। वह ग्राम बाबू के भटकन थाना आंध्र जिला सिवान बिहार का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने यह बताया कि यह गाड़ी हमारे मित्र चंद्र भूषण सिंह की है जिससे हम लोग बिहार उत्तर प्रदेश में ट्रकों की चोरी कर उससे अवैध शराब व पशु तस्करी करते हैं। कुछ ही देर में ट्रक आती दिखाई दी। पुलिस ने किसी तरह ट्रक पकड़ लिया। तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम चंद्रभूषण निवासी छित्तनपुर थाना असांव सिवान बिहार बताया। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।