4.1/5 - (35 votes)

(नोट: खबर पढ़ने के बाद ऊपर बने स्टार से अपनी पसंद बता सकते हैं।)

अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट- गोपाल सोनकर जलालपुर)
होलिका।दहन, शब ए बारात व होली पर्वों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। हर पहलू पर नजर रखे हुए लोगो से भाई चारे के साथ अपने त्यौहार को मनाने की अपील किया साथ ही साथ क्षेत्र के सभ्रांत नागरिको व युवा लोगो से अपने अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील कर रहे है।

जलालपुर वार्ड नंबर 02 के सभासद रमेश मौर्य ने आगामी त्योहार पर लोगो को बधाई देते हुए लोगो से अपील किया की भारत में हर धर्म के लोग रहते है और हर किसी कि अपनी एक परम्परा होती है इसलिए हमें हमेशा दूसरो के भावनाओं को ध्यान में रखकर त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाये। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो से सतर्क रहे। साथ ही साथ होली रंगों का त्यौहार है हर कोई ख़ुशी से मनाये।

इस 🎂 को टच कर पढिये जनपद के अन्य लोगों की महत्वपूर्ण अपील–

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाज सेवी कुंदन सोनी के कहा शब-ए-बारात में मुस्लिम समुदाय अपने पूर्वजो के लिए प्रार्थना करते है इस रात की प्रार्थना को एक हजार रात की प्रार्थना के समान माना जाता है और होली रंगों का त्यौहार है लोगो के जीवन में रंगबिरंगी बना रहे इसलिए मै लोगो से अपील करता हूँ की आपसी भाई चारा बनाये रखते हुए हर्षौल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले। ईश्वर अपनी कृपा सब पर बनाये रखे मै अपनी तरफ से सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

वार्ड संख्या 04 के सभासद वकार अहमद ने कहा त्योहार हमेशा लोगो में एक नई उमंग लेकर आता है और लोगो को हमेशा एक दूसरे से जोड़ता है| त्योहार को उत्साहपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाये अगर किसी के द्वारा अव्यवस्था फ़ैलाने या अराजक तत्वों द्वारा माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है तो खुद फैसला न कर तत्काल पुलिस को सूचित करे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष सैनी ने पर्वों की अग्रिम बधाई देते हुए सभी से शांतिपूर्ण माहौल में पर्वों को मानने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास मात्र करे तो ऐसी लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को अवश्य अवगत करा दें जिससे सभी पर्वों में व्यवधान ना उत्पन्न होने पाए।

बुनकर नेता नदीम अंसारी ने भी दोनों समुदाय के लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मानने एवं अफवाहों को बिना प्रशासनिक पुष्टि के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करने से बचने तथा अफवाह फैला कर आपसी सौहार्द का माहौल लहराब करने कालों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने की अपील किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता अज़वर जमाल अंसारी उर्फ हाजी शहज़ादे ने शांति की अपील करते हुए कहा कि शब ए बरात की रात काफी अहम होती है इस रात को मांगी जाने वाली दुआएं अवश्य कबूल होती है इसलिए पहली फुर्सत में फातिहा पढ़ने के बाद मस्जिदों या घरों पर इबादत करें, अनावश्यक इधर उधर घूमने फिरने से परहेज़ करें।

(अब आप खबर को पसन्द व ना पसन्द करने के लिए ऊपर बने स्टार के माध्यम से लोगों को अवगत करा सकते हैं।)