WhatsApp Icon

शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले : अंजली सिंह

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) नवान्तुक उपजिलाधिकारी अंजली सिंह ने कहा है कि पीडित एंव
शोंषितों को न्याय दिलाने के लियें हर सम्भव प्रयास किये जायेगे तथा शासन
की कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित की जायेगी यदि इसमे कोई भी अधिकारी एंव कर्मचारी लापरबाही बरतेगा उसके विरूद्ध कडी कारवाही कीनजायेगी उपजिलाधिकारी अंजली सिंह गुरूवार को कार्यभार गृहण करने के उपरान्त
पत्रकारो से बार्ता कर रही थी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकार
की योजनाओ का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति तक पहुचे और उन्हे कोई भी परेशानी होने पर त्वरित न्याय मिल सके। उन्होने कहा कि उनका प्रथम प्रयास यही रहेगा कि हर पीडित को उनके स्तर से त्वरित न्याय मिल सके। उन्होने कहा कि बादकारी जनता के लिये उनके दरवाजे 24 घण्टे खुले है कोई भी पीडित अपनी शिकायत उनसे कभी भी कर सकता है पीडितो की शिकायतो की तुरन्त निस्तारण की कारवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि समाधान दिवस थाना समाधान दिवस पर आने बाले शिकायती प्रार्थना पत्रो के निस्तारण मे लापरबाही बरतने बाले अधिकारियो को बख्सा नही जायेगा। उपजिलाकधिकारी अंजली सिंह जनपद अलीगढ की मूल निवासी है तथा बर्ष 2019 बैच की है उनकी प्रथम नियुक्ति भोगांव उप जिलाधिकारी के रूप मे की गई है। इस मौके पर पेशकार संजीव दुबे सहित राजस्व कर्मी मौजूद थे।

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!