WhatsApp Icon

प्रधान की अनोखी शादी देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) आँवला – रामनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव आलमपुर कोर्ट में एक अनोखी शादी हुई जिसमें उझानी से विदाई हेलीकॉप्टर से हुई औरआलमपुर कोर्ट में उतारा गया इस शादी में प्रशासन की बड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था रही मामला आलमपुर कोर्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री पाल सिंह लोधी के बेटे उमेंद्र की शादी का है जोकि शादी से पहले आलमपुर कोर्ट के प्रधान चुने गए हैं इनकी शादी एक यादगार व इतिहास में लिखे जाने वाली हुई है पहली बार ब्लॉक ग्राम रामनगर क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दूल्हा दुल्हन अपने गांव पहुंचे यहां क्षेत्रवासियों में बड़ा उत्साहा देखने को मिला ओमेंद्र सिंह लोधी से इसके बारे में मालूम किया गया कि आप पहली बार शादी से पहले प्रधान चुने गए हैं जनता के बारे में क्या कहना चाहेंगे उन्होंने कहा हम जनता के आभारी हैं जनता ने जो हम पर विश्वास किया है हम उसको कभी टूटने नहीं देंगे ग्राम प्रधान सुनीता वर्मा पति ओमेंद्र सिंह लोधी ने कहा यह मेरी बचपन से इच्छा थी कि मैं हेलीकॉप्टर में बैठू मेरी इच्छा मेरे पापा ने पूरी की अपने माता-पिता का सदा आभारी रहूंगा जब भी मैंने कोई चीज अपने माता-पिता से मांगी है कभी भी इनकार नहीं किया आज जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हूँ मैं उनको बारम बार प्रणाम करता हूं वही श्रीपाल सिंह लोधी ने बताया यह शादी तो 25 दिसंबर 2020 को ही हो गई थी आज जो कि गई हैं वो सिर्फ रसम अदा की गई है इस व्यवस्था में थाना सिरौली से एसएसआई सूपेंन्द्र मलिक एसआई राहुल सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह कांस्टेबल राजा सिंह बड़ागांव चौकी इंचार्ज सुशील कुमार कांस्टेबल बड़ागांव चौकी संजय जोशी कांस्टेबल बड़ागांव चौकी रोहन सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!