अम्बेडकरनगर: पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ल. की विलादत (जन्मोत्सव) पर भव्य रूप से जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।
उक्त अवसर पर जहां विभिन्न स्थानों पर भव्य सजावट किया गया था वहीं दूसरी तरफ काफी हर्षोउल्लास के साथ जुलूस भी निकाला गया।जलालपुर में परम्परानुसार 11 रबीउल अव्वल की रात्रि में जुलूस निकाला जो परम्परानुसार बिना माईक व साउंड के रहा जिससे जुलूस की खूबसूरती काफी बड़ी रही। किछौछा व बसखारी में प्रातः लगभग 1 बजे से जुलूस निकाला जो शाम तक समाप्त हुआ। टांडा व मुबारकपुर में दोपहर लगभग 2:30 बजे से जुलूस निकाला जो देर शाम में समाप्त हुआ। अकबरपुर व शहजादपुर में 12 रबीउल अव्वल की रात्रि में जुलूस निकाला जो प्रातः काल मे समाप्त हुआ।
इस दौरान बिना डीजे वाली अंजुमनों को प्रोत्साहित करने के लिए टांडा नगर क्षेत्र के दो स्थानों पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें बिना डीजे वाली अंजुमनों को पुरस्कार वितरण किया गया। बसखारी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दो दर्जन से अधिक विधवा व तलाक शुदा महिलाओं में सिलाई मशीन व रसद किट भेंट किया गया। इस्लामिक संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद सल्ल.के जन्म पर अस्पतालों में मरीजों को फल भेंट किया गया।
बताते चलेंकि बसखारी में मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी के बैनर पर सैय्यद फैज़ान अशरफ उर्फ चाँद मियां के संयोजन व सैय्यद खलीक अशरफ के संचालन में सर्वधर्म सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 25 विधवा व तलाक शुदा महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन और रसद किट वितरण किया गया। उक्त अवसर पर टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, आले मुस्तफ़ा छोटे बाबू, शरद यादव, अजय पांडेय, डॉ शोएब अख्तर, दिनेश गिरी, विजय मनी यादव, डॉ एक.यू खान, जुहैब खान आदि के हाथों सिलाई मशीन व रसद किट भेंट किया गया।
पैगम्बर मोहम्मद सल्ल. के जन्म दिन के अवसर पर समाजसेवी बुनकर नेता डॉ इश्तियाक अहमद अंसारी के नेतृत्व ने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी मिश्र, महेंद्र सिंह, राम सकल यादव, अरुणेश सिंह आदि ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों में भोजन व फल आदि वितरण किया।
दूसरी तरफ टांडा में इस्लामिक कार्यक्रमों में डीजे के खिलाफ अभियान चला रहे लोगो द्वारा बिना डीजे वाली अंजुमनों का स्वागत कर इनाम भेंट किया गया। अलीगंज में आशिकाने रसूल के बैनर पर बिना डीजे वाली सभी अंजुमनों को दीवार घड़ी भेंट की गई। ज़ुबैर चौराहा पर बिना डीजे वाली अंजुमनों का मेला पहना कर स्वागत किया गया। टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल गोठ में स्वागत मंच लगा कर बिना डीजे वाली अंजुमनों का भव्य स्वागत अभिनन्दन कर वॉटर कूलर भेंट किया गया। सकरावल गोठ में आयोजित कार्यक्रम कारी जमाल अशराफ व मास्टर मेराज आलम अंसारी के नेतृत्व में हुआ जिसमें मुख्य रूप से मदरसा मन्ज़रे हक के प्रिंसिपल मौलाना अंजुम रज़ा, अदारे सरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन व अतीक हमद, ईदगाह इमाम कारी शब्बीर अहमद के पुत्र हाफिज अम्मार रज़ा, मुफ़्ती सकलैन, हाजी कफील, मौलाना तौकीर, हाजी मन्जूर अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में कारी, हाफिज व उलेमा मौजूद रहे। टांडा नगर के अलीगंज मोहल्लाह में भी बिना डीजे वाली अंजुमनों को हेल्प प्वाइंट एनजीओ के सदस्य शाहिद अख्तर अंसारी, जुबैर अंसारी, अबसार अंसारी द्वारा बिना डीजे वाली अंजुमनों को दीवार घड़ी वितरण किया गया। इस्लामिक धार्मिक संस्था दावते इस्लामी के सामाजिक बैनर जीएनआरएफ द्वारा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में फलों का वितरण कर पैग़म्बरे इस्लाम की विलादत पर मुबारकबाद पेश की गई। जश्ने ईद मिलादिन्नबी के अवसर पर काफी स्थानों पर लंगर व अल्पाहार आदि की व्यवस्था की गई थी। बहरहाल इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर मोहम्मद सल्ल. के जन्म को काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया और इस दौरान परंपरा से हटकर अलग काम करने वालों की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
टांडा जुलूसे मोहम्मदी 2024 की झलक देखने के लिए ★ इसे टच करें।