बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) उत्तर प्रदेश सरकार लगातार छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए योजनाएं ला रही है और युवाओं के भविष्य के लिए तमाम रोजगार मुहैया करा रही है बावजूद इसके शिक्षा माफियों द्वारा लगातार छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहीं फीस के नाम पर ज्यादा वसूली करना तो कहीं सरकार द्वारा दी जा रही छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पना ऐसा ही एक मामला बरेली के ANA कॉलेज का सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एएनए कॉलेज इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।मामला छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति छात्रों को वितरित नहीं कर रहा है छात्रों द्वारा मांगने पर उनको डराया धमकाया जाता है इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की जाती है।
कॉलेज से एमबीए कर रहे फाइनल ईयर के छात्र अमन ने बताया है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार उन पर फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है जबकि एडमिशन लेने के टाइम पर उनसे फीस को छात्रवृत्ति में से एडजस्ट करने की बात कही गई थी। छात्र अमन कुदेशिया का कहना है की कॉलेज के अकाउंट में छात्रों की छात्रवृत्ति आ गई है परंतु कॉलेज प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। वही एमबीए कर रही आदिति गंगवार ने आरोप लगाया है कि उसने अपने कॉलेज की सारी फीस जमा कर दी है बावजूद इसके उसको सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधक से की गई तो कॉलेज स्टाफ ने उसके साथ मारपीट की और अभद्रता की गई। जिसकी वीडियो छात्रा ने अपने मोबाइल में कैद कर ली।
फिलहाल इस पूरे मामले में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है साथ ही साथ थाना इज्जत नगर में भी शिकायत की गई है।लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले यह रसूखदार शिक्षा माफियाओं का ज्यादा कुछ बिगड़ता नहीं है और छात्र ऐसे ही दरबदर की ठोकरें खाते फिरते हैं। खैर अब देखने वाली बात होगी की समाचार टुडे पर कॉलेज और प्रशासन की खबर चलने के बाद जिला प्रशासन कितना हरकत में आता है।
कॉलेज प्रबंधक पर लगा छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप
